पुल से नीचे गिरी कार, एक बच्चे की मौत, कार सवार सभी थे नाबालिग

पुल से नीचे गिरी कार, एक बच्चे की मौत, कार सवार सभी थे नाबालिग

दंतेवाड़ा। एक तेज रफ्तार कार पुल के नीचे गिर गई। हादसे में एक नाबालिग की मौत हो गई है। कार में सवार अन्य 5 नाबालिग घायल हैं। इनमें से एक कि स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। जिसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि अब पुलिस नाबालिग को गाड़ी चलाने देने वाले पिता पर भी FIR दर्ज की जाएगी। मामला गीदम थाना क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार गीदम का रहने वाला रुद्र झा (15 साल) अपने 5 नाबालिग दोस्तों के साथ गीदम से बारसूर की तरफ घूमने गया था। वाहन में कुल 6 नाबालिग लड़के थे। गाड़ी चलाने वाला भी नाबालिग था। बारसूर जाते वक्त कार हिरानार में एक पुल के नीचे जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार रुद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य बच्चे घायल हो गए। मार्ग से गुजर रहे लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद जवान मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को अस्पताल लाया गया। इनमें 1 की हालत गंभीर है जिसे जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं अन्य घायलों का दंतेवाड़ा में ही इलाज जारी है।