भिलाई सुबह-सुबह पोल से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौत

भिलाई  सुबह-सुबह पोल से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौत

भिलाई। सोमवार की अल सुबह तेज रफ्तार कार पोल से टकरा गई। इससे एक युवक और यवती की मौत हो गई। मामला स्मृति नगर चौकी क्षेत्र का है। अवंतीबाई चौक से कुरुद जाने वाली रोड में ये हादसा हुआ है।जानकारी के अनुसार सुबह करीब 4 बजे गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड कार में घूम रहे थे तभी उनकी गाड़ी पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया। दोनों की पहचान नंदिनी रोड छावनी निवासी आलोक साहू (28 साल) और भिलाई नगर निवासी पूजा प्रसाद (27 साल) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को मर्चुरी में रखवा दिया है। पुलिस के अनुसार तेज रफ्तार के कारण मोड़ में बैलेंस बिगड़ने से ये हादसा हुआ है। हादसे में कार के सामने वाला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस के अनुसार आलोक कार चला रहा था। बगल से पूजा प्रसाद बैठी थी। वो लोग कुरुद से मॉल रोड की तरफ जा रहे थे। जैसे ही अवंतीबाई चौक से कुरुद जाने वाली रोड के लिए मुड़े कार की रफ्तार अधिक होने से कार सड़क के बीच में लगे पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने मामले की सूचना डायल 112 को दी। इसके बाद स्मृति नगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने 108 एम्बुलेंस को बुलाया और दोनों घायलों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।