शासकीय दंतेश्वरी पीजी महिला महाविद्यालय जगदलपुर की वाणिज्य संकाय की छात्राओं ने कान्हा हाइट्स कौशिक एसोसिएट फॉर्म का भ्रमण

शासकीय दंतेश्वरी पीजी महिला महाविद्यालय जगदलपुर की वाणिज्य संकाय की छात्राओं ने कान्हा हाइट्स कौशिक एसोसिएट फॉर्म का भ्रमण किया इस भ्रमण का उद्देश्य नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 करिकुलम के कौशल संवर्धन पाठ्यक्रम के अंतर्गत विषय "प्रत्येक के लिए लेखांकन "हेतु करवाया गया, जिससे छात्राओं को अपनी शिक्षा के साथ-साथ अतिरिक्त कौशल और ज्ञान प्राप्त करने का मौका मिला ।फार्म की कुशल पेशेवर CA हर्षवर्धन कौशिक, CA दिव्या कौशिक एवं एडवोकेट अवीलाष भट्ट ने छात्राओं को लेखांकन की महत्वता को समझाते हुए कहा कि लेखांकन सार्वभौमिक रूप से व्यवसाय में लागू किए जाने वाला विषय है जिसके मदद से उनके फार्म में इनकम टैक्स रिटर्न ,जीएसटी फाइनेंस ,लोन ,ऑडिट आदि जैसे कार्य किए जाते हैं ।छात्राओं को चार्टर्ड एकाउंटेंसी जैसे कोर्स की जानकारी दी साथ ही डाटा को व्यवस्थित करने के लिए बिलिंग, इन्वेंटरी, वाउचर एंट्री जैसे कार्यों को प्रबंध करने में मदद करने वाला टैली सॉफ्टवेयर से भी अवगत करवाया गया ।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजीव गुहे ने कहा किसी भी पाठ्यक्रम को व्यवहारिक दिशा देने से छात्राओं को करियर विकल्पों को जानने का मौका मिलता है जिससे उनके भविष्य की बेहतर तैयारी की जा सकती है।यह भ्रमण वाणिज्य संकाय के लेक्चरर जीविदा कोसले एवं तहसीन सुल्ताना के मार्गदर्शन में किया गया।