बिलासपुर छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता की गुंडई, घर में घुसकर महिलाओं के साथ की मारपीट

बिलासपुर  छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता की गुंडई, घर में घुसकर महिलाओं के साथ की मारपीट

बिलासपुर। बिलासपुर में एक BJP नेता नवीन मसीह की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि BJP नेता कैसे घर में घुसकर जमकर मारपीट कर रहा है। महिलाओं से भी मारपीट कर बदसलूकी करता नजर आ रहा है। बता दें कि नवीन मसीह भाजपा अल्संख्यक मोर्चा के स्थानीय नेता हैं। वहीं, यह पूरा मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

इस लिंक पर देखें वीडियो

https://youtube.com/shorts/lEV7k0ioZAc?si=Lr2dxz6qx91cLl8e