राजस्थान के SMS हॉस्पिटल में आग से 8 मरीजों की मौत

राजस्थान की राजधानी जयपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह (SMS) हॉस्पिटल में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के न्यूरो ICU में लगी आग में 8 मरीजों की मौत हो गई, जिनमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे के बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई, कई मरीजों को तुरंत अन्य वार्डों में शिफ्ट किया गया। रविवार की रात 11 बजकर 20 मिनट पर ट्रॉमा सेंटर के न्यूरो ICU वार्ड से अचानक धुआं उठने लगा। यह आग स्टोर रूम में लगी, जहां पेपर फाइलें, मेडिकल उपकरण और ब्लड सैंपल ट्यूब रखे हुए थे। कुछ ही पलों में आग ने ICU क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, आग लगने की प्राथमिक वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। हालांकि, फिलहाल विद्युत विभाग और फायर सेफ्टी टीम जांच में जुटी है।
हादसे के समय न्यूरो ICU में 11 और उसके बगल वाले ICU में 13 मरीज भर्ती थे। जब आग फैली तो नर्सिंग स्टाफ और ड्यूटी डॉक्टरों ने तुरंत अलार्म बजाया और फायर अलर्ट सिस्टम सक्रिय किया। दमकल विभाग की टीम 10 मिनट के भीतर मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। ट्रॉमा सेंटर के नोडल ऑफिसर ने बताया कि, ज्यादातर मरीजों की मौत धुएं से दम घुटने के कारण हुई है। कुछ मरीज झुलस गए थे, जिन्हें तुरंत शिफ्ट किया गया।
अस्पताल प्रशासन ने अब तक जिन आठ मृतकों की पुष्टि की है, उनमें तीन महिलाएं हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।