NEET-PG काउंसिलिंग होगी बुधवार से शुरु, स्वास्थ्य मंत्री बोले- कोरोना से लड़ाई में मिलेगी और मजबूती
NEET-PG काउंसिलिंग शुरू करने को लेकर रेजीडेंट डॉक्टर्स काफी समय से प्रदर्शन कर रहे थे.
केंद्र सरकार NEET-PG काउंसिलिंग बुधवार से शुरू करने जा रही है. इसका ऐलान रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने किया. उन्होंने इसका ऐलान करते हुए कहा कि इससे कोरोना से लड़ाई में देश को और मज़बूती मिलेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया, 'रेजीडेंट डॉक्टर्स को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए आश्वासन अनुसार, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद MCC द्वारा NEET-PG काउन्सलिंग 12 जनवरी 2022 से शुरू की जा रही है. इससे कोरोना से लड़ाई में देश को और मजबूती मिलेगी. सभी उम्मीदवारों को मेरी शुभकामनाएं.'
काउंसिलिंग शुरू करने को लेकर रेजीडेंट डॉक्टर्स काफी समय से प्रदर्शन कर रहे थे.