बेंच के नीचे बैठा था अजगर, क्लासरूम में मची अफरातफरी...

कोरबा के एसईसीएल स्थित आत्मानंद पब्लिक स्कूल की नौवीं कक्षा में 8 फीट का अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। शनिवार सुबह करीब 10 बजे आत्मानंद पब्लिक स्कूल में गणित की क्लास चल रही थी। एक छात्रा के बेंच के नीचे 8 फीट का विशालकाय अजगर कुंडली मारकर बैठा था। अजगर की फुंकार सुनकर क्लास में अफरा-तफरी मच गई।शिक्षक और छात्र तुरंत क्लासरूम से बाहर निकल आए।
स्कूल प्रबंधन ने तत्काल वन विभाग की रेस्क्यू टीम को सूचना दी। स्नेक कैचर उमेश यादव ने अपने साथी के साथ मौके पर पहुंचकर अजगर को सुरक्षित पकड़ा, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।