अव्यवस्था फैलाने वालों पर पुलिस की सख्ती: 3 दिन में 695 बसों का कटा चालान

अव्यवस्था फैलाने वालों पर पुलिस की सख्ती: 3 दिन में 695 बसों का कटा चालान

राजधानी के अंतर्राज्यीय बस स्टैंड भाठागांव में अव्यवस्था फैलाने वाले बस चालकों पर यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। तीन दिनों के विशेष अभियान में 695 बसों पर मोटरयान अधिनियम की धारा 122/177 के तहत ई-चालान जारी किया गया।

बस चालकों द्वारा निर्धारित स्टॉपेज पर यात्रियों को न चढ़ाने-उतारने और सड़कों पर अवैध रूप से बस खड़ी करने की लगातार शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) डॉ. प्रशांत शुक्ला, डीएसपी गुरजीत सिंह और डीएसपी सतीश ठाकुर के मार्गदर्शन में यह अभियान यातायात थाना प्रभारी भाठागांव प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाया गया।

अभियान के दौरान :
676 बसों पर अवैध पार्किंग के लिए चालान।
42 ई-रिक्शा, 22 कारें और 27 मोटरसाइकिलों पर कार्रवाई।
टूरिज्म परमिट वाली हमसफर ट्रैवल्स की बस (क्रमांक MP-41-ZG-7786) पर ₹5000 का जुर्माना।

पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि टूरिज्म परमिट वाली बसों को अंतर्राज्यीय बस स्टैंड से संचालन की अनुमति नहीं है। आगे ऐसे मामलों पर और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की अपील
यातायात पुलिस ने बस संचालकों से अनुरोध किया है कि वे बसों को स्टैंड में व्यवस्थित रूप से पार्क करें, बाहर कहीं भी सवारी न चढ़ाएं-उतारें और टूरिज्म परमिट का दुरुपयोग न करें ताकि यात्रियों को असुविधा न हो और सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके।