विश्वहिंदू परिषद मातृ शक्ति के नेतृत्व में गोपाष्टमी का कार्यक्रम

आज विश्वहिंदू परिषद मातृ शक्ति के नेतृत्व में गोपाष्टमी का कार्यक्रम मनाया गया जिसमें जिला संयोजिका भारती साहू जी उपाध्यक्ष ऋतु वर्मा जी उषा तिवारी जी समाज सेवक ऋषि साहू जी गौसेवक देवानंद सिंनहा जी तृप्ति धीवर जी तनुजा साहू जी डिंपल निर्मलकर जितेश्वरी साहू जी भारती देवांगन जी हीरा सिन्हा जी उपस्थित रही
