खेलों से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास, सांसद खेल महोत्सव से मिल रहा छुपी प्रतिभाओं को मंच: सांसद बृजमोहन अग्रवाल
बलौदाबाज़ार-भाटापारा, 18 नवंबर।
सांसद खेल महोत्सव ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को सामने लाने और उन्हें राष्ट्रीय मंच देने के लिए एक सशक्त पहल है। इस महोत्सव का उद्देश्य युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है, साथ ही गाँव-गाँव के उभरते खिलाड़ियों को उचित मंच प्रदान करना है यह कहना है सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल का जो मंगलवार को बलौदा बाजार में विकासखंड स्तरीय सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
समारोह में शामिल होने पहुंचे सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल और मंत्री श्री टंक राम वर्मा को स्काउट्स एंड गाइड्स कैडेट्स ने सलामी दी और भव्य स्वागत किया। छत्तीसगढ़ महतारी पर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
इस ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में बलौदा बाजार, अर्जुनी, चांपा तथा खजुरी ब्लॉक के 48 ग्राम पंचायतों के करीब एक हजार खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल हुए।
उत्साह से भरे खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि खेलकूद न केवल शरीर को स्वस्थ बनाते हैं, बल्कि टीम भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास को भी मज़बूत करते हैं।
सांसद अग्रवाल ने कहा कि खेलों से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है और यही कारण है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ‘फिट इंडिया – स्वस्थ भारत’ की परिकल्पना को साकार करने हेतु देशभर में सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत की। इस आयोजन के माध्यम से ग्रामीण अंचलों में छुपी प्रतिभाओं को अवसर और मंच मिल रहा है जिससे वे अपने क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।
उन्होंने कहा, “अब वह दौर बीत चुका है जब खेलों को समय की बर्बादी समझा जाता था। आज खेल न केवल करियर का एक मजबूत माध्यम बन चुके हैं बल्कि सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचने का जरिया भी हैं। खेलो-कूदोगे तो न केवल तंदुरुस्त रहोगे, बल्कि अपने उज्जवल भविष्य की राह भी खुद तय कर सकोगे।”
श्री अग्रवाल ने बताया कि विकासखंड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के बाद जिला स्तरीय प्रतिस्पर्धाओं में 10,000 से अधिक खिलाड़ी जुटेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकार द्वारा सम्मान और शासकीय सेवाओं में अवसर प्रदान किया जा रहा है, जिससे युवाओं में खेलों के प्रति नया उत्साह उत्पन्न हुआ है।
सांसद बृजमोहन ने कहां की 2030 में भारत में कॉमनवेल्थ और 2036 में ओलंपिक होने की संभावना है जिसमें कबड्डी जैसे पारंपरिक खेलों को भी शामिल किए जाने की संभावना है जिससे ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों के लिए अपार संभावनाएं पैदा होंगी।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने भी कहा कि खेल का मैदान हमें जीवन के हर उतार-चढ़ाव से जूझना सिखाता है।
इस अवसर पर जिले के पूर्व खिलाड़ियों का सम्मान कर विजयी प्रतिभागियों को पदक एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
अंत में सांसद अग्रवाल और अतिथियों ने खिलाड़ियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। उल्लेखनीय है कि रायपुर लोकसभा क्षेत्र में 21 सितम्बर से आरंभ हुए सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, कुश्ती, भारोत्तोलन, शतरंज, फुगड़ी, रस्साकस्सी, तैराकी, गेड़ी दौड़ सहित लगभग 13 खेल विधाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जिनमें करीब एक लाख खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन कराया है। अकेले सिमगा , भाटापारा, बलौदा बाजार ब्लॉक में ही करीब 35 हजार खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।।