Ind vs SA ODI: आधे घंटे में बिक गए सारे टिकट, कालाबाजारी की आशंका...
छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रेमियों के लिए 3 दिसंबर का दिन खास होने वाला है। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वन डे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय मैच की वापसी से शहर में उत्साह है, खासकर क्योंकि टीम इंडिया रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े नामों के साथ मैदान में उतरेगी।
इस उत्साह के बीच फैंस को बड़ा झटका लगा। शनिवार शाम 5 बजे जैसे ही ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू हुई, महज आधे घंटे में सभी टिकट खत्म हो गए। कई लोगों को टिकट खरीदने का मौका ही नहीं मिला।
तेजी से बिके टिकटों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई कि एक रेलवे टिकट दलाल ने ही 200 से ज्यादा टिकट खरीद लिए। सिल्वर स्टैंड से लेकर कॉरपोरेट बॉक्स तक के टिकट एक ही नेटवर्क द्वारा खरीदे जाने की बात सामने आ रही है, जिससे कालाबाजारी की आशंका और बढ़ गई है।
तीसरी बार बड़े स्तर पर टिकट ब्लैकिंग की शिकायत मिलने के बाद क्रिकेट प्रेमियों में नाराजगी है। कई लोग अब भी टिकट की तलाश में भटक रहे हैं, जबकि स्टेडियम में मैच को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं।