नगर पंचायत पलारी देवांगन समाज भवन में माँ परमेश्वरी मन्दिर पूजा एवं लोकार्पण समारोह सम्पन्न हुआ।

नगर पंचायत पलारी देवांगन समाज भवन में माँ परमेश्वरी मन्दिर पूजा एवं लोकार्पण समारोह सम्पन्न हुआ।

आज नगर पंचायत पलारी स्थित देवांगन समाज भवन में निर्मित नए माँ परमेश्वरी मंदिर का लोकार्पण का कार्यक्रम वार्ड क्र 8 में हुआ। जिसमें माँ परमेश्वरी की पूजा अर्चना के पश्चात मंचीय कार्यक्रम में देवांगन समाज राज प्रधान पलारी राज शीतल देवांगन ने स्वागत उद्बोधन करते हुए समस्त अतिथि का स्वागत करते हुए अपने समाज की बात रखते हुए मंत्री जी से अपना मांग प्रस्तुत किये। अध्यक्षता करते हुए पूर्व अध्यक्ष विधानसभा छत्तीसगढ़ गौरीशंकर अग्रवाल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे हमेशा देवांगन समाज का आशीर्वाद मिलता रहा है देवांगन समाज शिक्षित समाज है इस समाज के लोग व्यापार के क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ रहे है एवं आत्मनिर्भर की ओर आगे पड़ रहे है। माँ परमेश्वरी सबसे शक्तिशाली देवी है जिनका आज मन्दिर लोकार्पण के कार्यक्रम में देवांगन समाज ने मुझे बुलाया मेरी सौभाग्य की बात है। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब जी ने कहा कि देवांगन समाज समृद्ध एवं विकासशील समाज है। देवांगन समाज का मुख्य व्यवसाय कपड़ा बुनकर है जिससे वह अपना जीवन यापन करते है मंत्री जी ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री ऐसे मुख्यमंत्री है जिन्होंने 100 दिन में ही अपने बड़े से बड़े घोषणाओं को पूरा कर चुका है। साथ ही देवांगन समाज के विधायक को उद्योग मंत्री बनाया है जिनके साथ मिल लर छत्तीसगढ़ में नए उद्योग नीति लाये है और लाखो रुपये का इन्वेस्टमेंट छत्तीसगढ़ को मिली है। मंत्री जी ने समाज के मांग पर सामाजिक भवन में अतिरिक्त कक्ष के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा किये। कार्यक्रम का समापन एवं आभार नगर देवांगन समाज अध्यक्ष देवा देवांगन ने किया। उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा अजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सनम जांगड़े, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन मोनू वर्मा, मण्डल अध्यक्ष पवन वर्मा , जनपद पंचायत अध्यक्ष सविता भीम यादव, देवांगन समाज प्रदेश अध्यक्ष प्रतिनिधि के के देवांगन, प्रदेश कार्यसमिति अजा मोर्चा नरोत्तम बघेल, मछुवारा प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश धीवर, चरणदास तेहरवंश, वार्ड क्र 4 पार्षद मंजू कृष्णा देवांगन, नेतरंजन निर्मलकर, मंजू रात्रे, भोला वर्मा, गौतम यादव, दीपक वर्मा, चूड़ामणि साहू, लोकेश यदु, लीमेश वर्मा, योगेश योगी वर्मा, गोविंद जायसवाल, कौशल साहू, गुलशन रजक, दुर्गेश सेन, दुर्गेश यादव,  जितेन्द्र देवांगन, कृष्णा देवांगन, संदीप देवांगन, प्रमोद देवांगन, तरुण देवांगन, हेमलाल देवांगन, मनोज देवांगन, देवकुमार देवांगन, तरुण देवांगन, भोजु देवांगन, बंटी देवांगन, परस कुमार देवांगन, होरीलाल देवांगन, संजू देवांगन, चेतन देवांगन, पिंटू देवांगन, शीतल देवांगन, रेखा देवांगन, निशा देवांगन, कुमकुम देवांगन, दुर्गा देवांगन एवं देवांगन समाज के सामाजिक बंधु एवं कार्यकर्ता बंधु उपस्थित थे।