लॉरेंस बिश्नोई के नाम से पाकिस्तान में खलबली, ISI समर्थित आतंकी शहजाद भट्टी डरा

लॉरेंस बिश्नोई के नाम से पाकिस्तान में खलबली, ISI समर्थित आतंकी शहजाद भट्टी डरा

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम अब पाकिस्तान तक हड़कंप मचा रहा है। ISI समर्थित आतंकी शहजाद भट्टी ने खुद स्वीकार किया है कि पहलगाम हमले के बाद वह बिश्नोई से डरा हुआ है और उसे आशंका है कि बिश्नोई गिरोह पाकिस्तान में उसके परिवार को निशाना बना सकता है। भट्टी का दावा है कि बिश्नोई के गुर्गे दुबई, जर्मनी के साथ-साथ पाकिस्तान में भी सक्रिय हैं।

शहजाद भट्टी वही व्यक्ति है जिसने सोशल मीडिया के माध्यम से भारत में युवाओं को लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ हमलों के लिए धन और हथियार देने का लालच देकर रिक्रूट किया था।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसके नेटवर्क से जुड़े तीन आरोपियों—मध्य प्रदेश के विकास प्रजापति, पंजाब के हरगुनप्रीत सिंह और यूपी के आसिफ—को गिरफ्तार किया है। इनके पास पाकिस्तानी हैंडलर्स से आपत्तिजनक चैट और रेकी वीडियो मिले हैं।

सूत्रों के मुताबिक शहजाद भट्टी लगातार धमकी भरे वीडियो जारी कर रहा है, लेकिन खुद भी दहशत में है। उसे डर है कि दुबई में उसकी लोकेशन का सुराग लगने पर बिश्नोई के लोग उसे निशाना बना सकते हैं।

सुरक्षा कारणों से वह पाकिस्तान वापस भी नहीं जा रहा। भट्टी इन दिनों अपनी पत्नी के साथ दुबई में रह रहा है, जबकि उसके माता-पिता पाकिस्तान में और दो भाई दुबई में रहते हैं।