छड़ की आड़ में गांजा तस्करी, ट्रक पलटने के बाद हुआ खुलासा..
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में देर रात हुआ सड़क हादसा एक बड़ी तस्करी के खुलासे में बदल गया। रायपुर से प्रयागराज जा रहा लोहे की छड़ लेकर निकला एक ट्रक ग्राम बैजी के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया।
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और ट्रक की प्राथमिक जांच की। शुरुआत में वाहन में केवल लोहे की छड़ें दिखाई दीं, लेकिन जब पुलिस ने केबिन और अंदरूनी हिस्सों को खोला तो वहां से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। नशे को छड़ों के नीचे और केबिन में छिपाकर रखा गया था।
पुलिस जेसीबी और मजदूरों की मदद से ट्रक से माल उतारकर गांजे को सुरक्षित निकालने में जुटी है। जब्त किए गए नशे की कुल मात्रा का आकलन किया जा रहा है। घटना के बाद फरार हुए ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।
पुलिस का कहना है कि छड़ की आड़ में गांजा ले जाया जा रहा था और यह संगठित तस्करी का मामला लगता है। जांच जारी है।