तेज रफ्तार ऑडी का कहर, ओवरब्रिज पर टकराई कार, चालक घायल

तेज रफ्तार ऑडी का कहर, ओवरब्रिज पर टकराई कार, चालक घायल

राजधानी रायपुर के रिंग रोड नंबर-दो पर बीती रात एक तेज रफ्तार ऑडी कार भीषण हादसे का शिकार हो गई। यह दुर्घटना राजेंद्र नगर के पास ओवरब्रिज पर हुई, जहां तेज गति में चल रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगे पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का इंजन फट गया और आगे का पूरा बोनट चपट हो गया।

हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे कमर और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायल चालक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार कार का नंबर सीजी 04 क्यूं 4411 बताया जा रहा है।

दुर्घटना के बाद सड़क पर कार का इंजन ऑयल और अन्य तरल पदार्थ फैल गया, जिससे सड़क बेहद फिसलन भरी हो गई। इस कारण वहां से गुजर रहे कुछ दोपहिया वाहन सवार और राहगीर भी फिसलकर गिर पड़े। हालांकि उन्हें मामूली चोटें आई हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और यातायात विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार को हटवाकर सड़क की सफाई कराई गई, ताकि यातायात को सुचारु किया जा सके। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।