रायपुर में ई-स्कूटी हादसे में 26 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

रायपुर में ई-स्कूटी हादसे में 26 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। शाहिद हामिद नगर निवासी आमिन कुमार इलेक्ट्रॉनिक ओला स्कूटी से शंकर नगर से अपने घर लौट रहे थे। रात करीब 10 बजे गढ़ कलेवा के पास तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते उनकी स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 के माध्यम से आमिन कुमार को तत्काल मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में मृतक के दाहिने भौंह, सीने और घुटने में गंभीर चोटें आई थीं।

सिविल लाइन थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक नागेंद्र सिंह द्वारा मर्ग क्रमांक 52/2025 के तहत मामले की जांच की गई। पुलिस ने शव पंचनामा कार्रवाई कर परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक के खिलाफ धारा 106(1) बीएनएसएस (BNS) के तहत मर्ग दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है।

घटना की जानकारी थाना मौदहापारा और पुलिस कंट्रोल रूम को भी दी गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि दुर्घटना में किसी अन्य कारण या वाहन की भूमिका तो नहीं थी। पुलिस और प्रशासन ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने और तेज रफ्तार से बचने की अपील की है।