जशपुर पहुंचीं राष्ट्रपति मुर्मू, राज्यपाल-मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जशपुर आगमन पर आगडीह हवाई पट्टी में उनका भव्य और आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका, झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्रीगण, जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रपति के स्वागत में सोशल मीडिया पर संदेश जारी करते हुए कहा कि मधेश्वर महादेव की पावन भूमि, गौरवशाली संस्कृति और अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य से समृद्ध जशपुर की धरती पर राष्ट्रपति का आगमन क्षेत्र के लिए गौरव और प्रेरणा का क्षण है।
बच्चों की मासूमियत ने रोका राष्ट्रपति का काफिला
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इन दिनों झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान सोमवार को एनआईटी जमशेदपुर के दीक्षांत समारोह से लौटते समय एक भावुक क्षण देखने को मिला। आकाशवाणी चौक के पास सड़क किनारे खड़े बच्चे राष्ट्रपति को देखने के लिए उत्साहित नजर आए। बच्चों की खुशी और उत्साह को देखते हुए राष्ट्रपति ने अपना काफिला रुकवा दिया।
सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत आमतौर पर राष्ट्रपति का काफिला पूरे मार्ग में कहीं नहीं रुकता, लेकिन बच्चों की मासूमियत ने इस बार नियमों से ऊपर मानवीय संवेदना को प्राथमिकता दिला दी। काफिला रुकते ही सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए और राष्ट्रपति स्वयं वाहन से उतरकर बच्चों और महिलाओं के बीच पहुंचीं, उनसे आत्मीय संवाद किया।
इस दृश्य ने वहां मौजूद लोगों के साथ-साथ आम जनता का भी दिल जीत लिया और राष्ट्रपति की सरलता व संवेदनशीलता की एक अलग ही छवि सामने आई।