दुर्ग में शराब पार्टी में फायरिंग, पुलिस इंस्पेक्टर और बर्खास्त सिपाही में विवाद
दुर्ग जिला मुख्यालय के एक मोहल्ले में आयोजित शराब पार्टी अचानक खौफनाक मोड़ पर पहुंच गई। इस पार्टी में पुलिस विभाग के कुछ चर्चित अधिकारी-कर्मचारी, असामाजिक तत्व और कथित तौर पर कुछ सफेदपोश राजनीतिक कार्यकर्ता शामिल थे। पार्टी के दौरान शराब के नशे में सभी जाम पर जाम छलका रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बीयर की बोतल पकड़ाने को लेकर बर्खास्त सिपाही और एक पुलिस इंस्पेक्टर के बीच विवाद शुरू हुआ। बर्खास्त सिपाही ने नशे में इंस्पेक्टर को बोतल थमाई, जिसे इंस्पेक्टर ने जमीन पर पटक दिया। इससे नाराज होकर सिपाही ने इंस्पेक्टर को जोरदार थप्पड़ मार दिया। गुस्से में इंस्पेक्टर ने अपनी सर्विस रिवाल्वर निकालकर फायर कर दिया, लेकिन गोली सिपाही के बगल से निकल गई और वह बाल-बाल बच गया।
फायरिंग की आवाज सुनते ही महफिल में सन्नाटा छा गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बीच-बचाव कर दोनों को शांत कराया। इसके बाद घटना को दबाने की कोशिश की गई। साथ ही, जिस जगह पार्टी आयोजित हुई थी वहां लगे CCTV कैमरों का फुटेज अगले ही दिन डिलीट कर दिया गया, जिससे पूरे मामले को लेकर संदेह और गहर गया है।