98 लाख का झांसा देकर 9.60 लाख की ठगी, साइबर सेल जांच में जुटी
राजधानी में साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया है, जहां 98 लाख रुपये मिलने का झांसा देकर ठग ने एक व्यक्ति से 9.60 लाख रुपये हड़प लिए। मुजगहन थाना पुलिस साइबर सेल की मदद से मामले की जांच में जुटी हुई है। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए ठगी की पूरी जानकारी दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, बगदई वाटिका कांदुल निवासी परमजीत सिंह चड्ढा (55 वर्ष) को 26 जनवरी की दोपहर करीब 2 बजे अज्ञात नंबर 8826982241 और 7668121478 से कॉल आया।
कॉलर ने खुद को बैंक से जुड़ा व्यक्ति बताते हुए उनकी एफडी मैच्योर होने और बड़ी रकम मिलने की बात कही। ठग ने परमजीत को 98 लाख 64 हजार रुपये मिलने का लालच दिया और प्रोसेसिंग के नाम पर दस्तावेज ऑनलाइन भेजे।
झांसे में आकर परमजीत ने बताए गए खाते में 9.60 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। तीन दिन बाद ठगी का एहसास होने पर उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने धारा 318-4 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और संबंधित खातों की जानकारी खंगाली जा रही है।