डाॅ.अनामिका झा की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित*

डाॅ.अनामिका झा की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित*

शासकीय दंतेश्वरी महिला महाविद्यालय में विगत 10 फरवरी 2025 को महाविद्यालय की प्राध्यापिका  डॉ. अनामिका झा का विदाई समारोह आयोजित हुआ। डॉ अनामिका झा ने 1992 से 2024 तक राजनीति विज्ञान के शायद प्राध्यापक के रूप में अपनी सेवाएं दी । विगत डेढ़ वर्षों से महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए एवं समस्त दायित्वों का निर्वहन करते हुए उन्होंने स्वैच्छिक  सेवानिवृत्ति ग्रहण की।  
महाविद्यालय के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने में भी उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई । समारोह की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। श्रीमती मनीषा नायडू ने मैडम का परिचय देते हुए उनके योगदान को याद किया। महाविद्यालय परिवार ने उनके दीर्घ सेवा काल का स्मरण किया और विदाई के अवसर पर गमगीन हो गए। डॉ. रश्मि शुक्ला ने मैडम के साथ 90 के दशक को याद करते हुए कहा कि मैडम ने महाविद्यालय के हर तरह के काम में उनका साथ दिया। महाविद्यालय के साथ-साथ उनसे पारिवारिक संबंध भी मजबूत रहा। हमारा संबंध सगी बहनों जैसा था ।  प्रभारी प्राचार्य  डॉ. योगेंद्र मोतीवाला ने डॉ. अनामिका झा की सांगीतिक एवं साहित्यिक श्रेष्ठता को याद किया। उन्होंने मैडम के शास्त्रीय एवं फिल्म संगीत में दक्षता को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि मैडम ने महाविद्यालय में अकादमिक और प्रेरणात्मक वातावरण बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्रीमती बबीता दीवान ने झा मैडम के व्यक्तित्व को अनुकरणीय बताया। महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों ने भी अपने संस्मरण सुनाकर और गीत गा कर  माहौल को मधुर  बना दिया। इस समारोह में श्री भुवनेश्वर कुमार, डा श्यामाचरण, डॉ. गुलाबचंद साहू, श्री सत्यनारायण सोनंत, डॉ.प्रिंसी दुग्गा , श्रीमती जयश्री देवनाथ मंडल, श्रीमती वैष्णवी मंडावी, कु.ज्योति त्रिपाठी, डॉ. प्रियंका शुक्ला, डॉ.आशीषधर दीवान, डॉ.ब्रिजेश गौतम, श्रीमती शबाना बेगम, डॉ.हेमलता मिंज, डा बिंदुलता साहू, डॉ. तृप्ति खनंग, डॉ. सीमा कालरा, सुश्री पद्मिनी ठाकुर, श्रीमती तहसीन सुल्ताना , कु.जिविदा कोसले, श्री लिमेश्वर, श्री कृष्णा राव दुर्गम, श्री वेदप्रकाश पाणिग्राही,  श्री सुकरू, श्री सुनील मिश्रा, श्रीमती सरिता नेताम, सुश्री सरोजिनी, सेवानिवृत्त श्री बालकृष्ण तिवारी, श्री रामनाथ एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती बबीता दीवान ने किया।