इस कांग्रेस नेता से ईडी करेगी पूछताछ

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में कुछ नेताओं को समन देने पहुंची। मामला पूर्व मंत्री कवासी लखमा और शराब घोटाले से जुड़ा हुआ है। सुकमा में बने कांग्रेस कार्यालय के मामले में जांच के लिए टीम पहुंची थी।जानकारी के अनुसार ED की टीम PCC महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को समन जारी किया है। ED के 4 अधिकारी सुरक्षा बलों के साथ पहुंचे थे। गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए शराब घोटाले की जांच ED की टीम कर रही है। गैदू ने कहा कि उन्होंने समन रिसीव कर लिया है। सुकमा-कोंटा में भवन के संबंध में 4 तथ्यों में जवाब मांगा गया है। 27 फरवरी को जवाब पेश करना है। हमारे वरिष्ठ नेताओं और अधिवक्ताओं से बातचीत कर इसका जवाब देंगे। ED ने लखमा को 15 जनवरी को गिरफ्तार किया था। ED ने रिमांड पर उनसे 7 दिन पूछताछ की। इसके बाद 21 जनवरी से 4 फरवरी तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। ED की विशेष अदालत 2 बार उनकी रिमांड बढ़ा चुकी है। लखमा 4 मार्च तक न्यायिक रिमांड पर जेल में हैं।