पुंछ में बारूदी सुरंग विस्फोट: एक जवान बलिदान, दो गंभीर रूप से घायल

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब सेना के जवान अग्रिम चौकी के पास नियमित गश्त पर थे और अचानक एक दबी हुई एम-16 माइन की चपेट में आ गए।
सेना की 7वीं रेजिमेंट के नायब सूबेदार हरि राम बारूदी सुरंग विस्फोट में मौके पर ही बलिदान हो गए। वहीं, हवलदार गजेंद्र सिंह और सिपाही ललित कुमार को गंभीर चोटें आईं। दोनों घायल जवानों को तत्काल सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
सेना ने शुरू किया राहत और जांच अभियान
घटना की सूचना मिलते ही सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया गया। साथ ही क्षेत्र में अन्य छुपी बारूदी सुरंगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है।
सीमावर्ती क्षेत्र में बारूदी सुरंगें बनीं खतरा
कृष्णा घाटी समेत पुंछ का सीमावर्ती इलाका अक्सर पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ और संघर्ष विराम उल्लंघन की वजह से संवेदनशील बना रहता है। यहां जमीन में बिछाई गई सुरंगें अक्सर सेना के जवानों के लिए जानलेवा साबित हो रही हैं। बीते कुछ महीनों में इस तरह की यह तीसरी बड़ी घटना है।
सेना ने नायब सूबेदार हरि राम की वीरता को सलाम करते हुए उनके बलिदान को देश की सुरक्षा के प्रति समर्पण बताया है। शहीद जवान के पार्थिव शरीर को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा।