तालाब में डूबे तीन बच्चे

तालाब में डूबे तीन बच्चे

मोहला  जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। जहां खेलते खेलते तालाब में नहाने गए तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। मृत तीनों बालक 6 से 7 साल की उम्र में है। तीनों बच्चों का शव अंबागढ़ चौकी मरचूरी में रखवाया गया है।

जानकारी के मुताबिक़, यह पूरा मामला अंबागढ़ चौकी के ग्राम छछानपहारी का है। जहां पूरा गांव सदमे में है। इस हृदय विदारक घटना को लेकर बताया गया कि, लगभग शाम 5 बजे के बीच गांव के तीनों बच्चे रविवार छुट्टी के दिन अपने घर से लगभग 4 बजे खेलने के लिए निकले हुए थे। गांव में घूमते हुए वे दूसरे मोहल्ला मे पहुंच गए। जहां गांव से बाहर स्थित तालाब में तीनों डुबे हुए हालात में निकाले गए जिनकी मौत हो चुकी थी। इस हादसे में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

तालाब के तट में बच्चों के मिले कपड़े
हादसे में तीनों मृत बच्चों की पहचान नव्यांश पिता सुभाष उम्र 6 वर्ष, लक्ष्य पिता वेद प्रकाश उम्र 7 वर्ष, हिमांशु पिता प्रवीण साहू उम्र 7 वर्ष के रूप में हुई है। तालाब तट में मिला कपड़ा-परिजनों ने बच्चों की तलाश की। इस दौरान लबालब भरे तालाब के तट मे तीनों बच्चों का कपड़ा मिला। जिसके बाद तालाब के गहराइयों में तलाश के दौरान तीनों बच्चों को निकाला गया। जिन्हें आनन-फानन में अंबागढ़ चौकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
अंबागढ़ चौकी के थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने कहा कि, तालाब मे डूबे तीनों बच्चों को बचाने परिजन तथा अंबागढ़ चौकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर तथा अन्य स्टाफ ने बहुत कोशिश की, परंतु तीनों तब तक दम तोड़ चुके थे। तीनों बच्चों के शव को मरचूरी में सुरक्षित रखा गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।