सरोना में बनेगा 100 बिस्तरों का आधुनिक अस्पताल

रायपुर (वीएनएस)। रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सरोना में अब जल्द ही 100 बिस्तरों वाला अत्याधुनिक अस्पताल बनकर तैयार होगा। ₹18 करोड़ 26 हजार रुपये की लागत से बनने वाले इस अस्पताल को राज्य सरकार की मंजूरी मिल चुकी है।
इलाज अब यहीं, बड़े शहर जाने की जरूरत नहीं
इस अस्पताल के बनने से सरोना और आसपास के हजारों लोगों को स्थानीय स्तर पर ही प्राथमिक से लेकर आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी। मरीजों को अब सामान्य इलाज से लेकर सर्जरी, प्रसूति, शिशु रोग, एक्स-रे, पैथोलॉजी, ओपीडी और दवाइयों की सुविधा एक ही जगह मिलेगी।
पहली बार, भवन से पहले पदों की स्वीकृति
इस परियोजना की खास बात यह है कि भवन निर्माण से पहले ही राज्य शासन ने पद संरचना को स्वीकृति दे दी है। यह राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र में योजना और क्रियान्वयन का एक नया मॉडल माने जा रहा है।
रोजगार और राहत—दोनों साथ
अस्पताल के निर्माण से जहां आम लोगों को बेहतर इलाज मिलेगा, वहीं स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, तकनीकी कर्मी और अन्य सहायक कर्मचारियों की भर्ती से युवाओं को सीधा लाभ होगा।
जनता में उत्साह, सरकार को धन्यवाद
स्वीकृति की खबर सामने आते ही सरोना और आसपास के इलाकों में खुशी का माहौल है। लोगों ने लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होने पर मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया है।
सरोना में प्रस्तावित 100 बिस्तरों वाला यह अस्पताल रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का नया केंद्र बनेगा। यह पहल छत्तीसगढ़ सरकार की जनहित में प्रतिबद्धता और प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक ठोस कदम है।