चड्डा पहन कर स्कूल पहुंचा नशे में धुत हेडमास्टर, DEO ने किया निलंबित

बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर ब्लॉक के रूपपुर प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ हेडमास्टर मनमोहन सिंह को शराब के नशे में स्कूल आने पर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने निलंबित कर दिया। हेडमास्टर के चड्डा-कुर्ता पहनकर कक्षा में पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
डॉक्टर ने बोला रोज 100-200 ग्राम लेने...
जानकारी के अनुसार, सोमवार को मनमोहन सिंह नशे में धुत हालत में स्कूल पहुंचे और टेबल पर पैर रखकर बैठ गए। पूछने पर उन्होंने सफाई दी कि उन्हें फ्रैक्चर है और डॉक्टर ने "दवा के रूप में रोज 100-200 ग्राम लेने" की सलाह दी है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हेडमास्टर का यह कोई पहला मामला नहीं है — वह अक्सर शराब पीकर स्कूल आता था। पहले भी दो बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन सुधार नहीं हुआ। अंततः शिकायतों और वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई।