रायपुर जेल भेजने की धमकी देकर 2 लाख रुपए ऐंठने वाले तथाकथित पत्रकार सहित दो पुलिस गिरफ्त में

रायपुर  जेल भेजने की धमकी देकर 2 लाख रुपए ऐंठने वाले तथाकथित पत्रकार सहित दो पुलिस गिरफ्त में

रायपुर। एक महिला के पुत्र को जेल भेजने की धमकी देकर 2 लाख रुपए ऐंठने वाले तथाकथित पत्रकार सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है। मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार  13 अगस्त को पीड़िता रेणुका नेताम पति अशोक नेताम उम्र 45 वर्ष निवासी मटखोलवा पारा न्यू चांगोरा भाठा संस्कृतिक भवन के पास थाना डीडी नगर जिला रायपुर ने थाना पहुंचकर आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आवेदिका का पुत्र शिवा नेताम थाना डीडी नगर में किसी प्रकरण में पकड़ा गया था। आकाश तिवारी नाम का व्यक्ति अपने आप को प्रेस पत्रकार होना, बड़े-बड़े लोगों से परिचय होना, वरिष्ठ अधिकारियों से मेरे पहचान हैं, ऐसा कहकर तथा रेणुका नेताम को डरा धमकाकर भय में डालकर कि यदि पैसा नहीं दिए तो तुम्हारे पुत्र शिवा नेताम को 10 साल के लिए जेल भिजवा दूंगा कहकर 12 अगस्त दाेपहर करीब 2 बजे मंगल होटल के पास पुरानी बस्ती में नगद 200000 लेकर फरार हो गया। रिपोर्ट पर थाना पुरानी बस्ती में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान दो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।