भारत पर आज से लागू हुआ अमेरिका का 50 प्रतिशत टैरिफ

भारत पर आज से लागू हुआ अमेरिका का 50 प्रतिशत टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इस महीने की शुरुआत में भारत पर घोषित अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ आज से लागू हो गया है। अब भारतीय आयातों पर कुल टैरिफ 50% लगेगा। ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने पर भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जिसे भारत ने बार-बार "अनुचित, अनुचित और अविवेकपूर्ण" बताया है। भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 9 बजे से नया टैरिफ लागू हो गया। सोमवार को अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने एक ड्राफ्ट नोटिस जारी किया जिसमें भारत से आयातित उत्पादों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लागू करने की योजना की रूपरेखा दी गई है। भारत पर भारी टैरिफ लगाकर, ट्रंप अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन पर यूक्रेन के खिलाफ युद्ध समाप्त करने के लिए दबाव डालने की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि मास्को के तेल व्यापार पर अंकुश लगाया जा सके। वहीं पीएम मोदी ट्रंप के इस ऑर्डर के बाद के हालातों से निपटने की तैयारी में जुट गए हैं। मोदी ने भरोसा दिलाया कि सरकार छोटे उद्योगों और किसानों पर बढ़े हुए टैरिफ का कोई असर नहीं पड़ने देगी।