रायपुर नकली ब्रेसलेट से असली सोना ठगने वाली माँ-बेटे की जोड़ी गिरफ्तार, 8.50 लाख रुपए का माल जब्त

रायपुर  नकली ब्रेसलेट से असली सोना ठगने वाली माँ-बेटे की जोड़ी गिरफ्तार, 8.50 लाख रुपए का माल जब्त

रायपुर। कोतवाली थाना पुलिस ने नकली सोने का ब्रेसलेट देकर असली सोना ठगने वाले माँ-बेटे को गिरफ्तार किया है। यह अंतर्राज्यीय ठगी का मामला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश से जुड़ा हुआ है।  पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने का ब्रेसलेट, चैन, 82 हजार रुपए नगद और घटना में प्रयुक्त वेगनआर कार जब्त की है। जब्त माल की कुल कीमत लगभग 8.50 लाख रुपए आंकी गई है।मामला 9 सितंबर को सामने आया जब सदर बाजार के ज्वेलर शालीभद्र धाड़ीवाल ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि एक महिला मरम्मत के बहाने नकली ब्रेसलेट लेकर दुकान पर आई और उसे सोने की चैन से बदलकर भाग गई। जांच में पता चला कि आरोपी महिला और उसका पुत्र मिलकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।  पुलिस की एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट और कोतवाली थाने की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल इनपुट के आधार पर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा।

गिरफ्तार महिला ने अपना नाम सविता सिंह उर्फ सपना उर्फ सप्पो (43 वर्ष) और पुरुष ने इशांत उर्फ अनुज वर्मा (23 वर्ष), निवासी गाजियाबाद बताया। पूछताछ में दोनों ने बिलासपुर में भी इसी तरह की ठगी करना स्वीकार किया है।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दोनों को न्यायालय में पेश कर आगे की विधिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. सविता सिंग उर्फ सपना उर्फ सप्पो, पिता मान सिंह, निवासी रेलवे रोड मेहता होटल वाली गली, थाना अतरपुरा, जिला हापुड़ (उ.प्र.), उम्र 43 वर्ष।
  2. इशांत उर्फ अनुज वर्मा, पिता सुनील कुमार वर्मा, निवासी रेलवे रोड मेहता होटल वाली गली, थाना अतरपुरा, जिला हापुड़ (उ.प्र.), उम्र 23 वर्ष।