नेहरू नगर स्थित मकान में आग, दमकल कर्मियों ने बचाई बड़ी दुर्घटना

भिलाई के नेहरू नगर अग्रसेन चौक के पास रविवार सुबह एक मकान में आग लग गई। सूचना मिलते ही जिला अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। हादसे में घर का सामान जलकर राख हो गया, हालांकि किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ।
मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, आग नेहरू नगर निवासी राज्जन अकील खान के घर में लगी थी। एक फायर टेंडर की मदद से आग बुझाई गई और बड़ा हादसा टल गया।
जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है और पुलिस जांच कर रही है। दलप्रभारी विजय चतुर्वेदी और फायर कर्मी डीवहार, खेमराज, रूपेन्द्र, मनोज सहित टीम ने समय रहते पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया।