बदलाव पद यात्रा से शुरू करेंगी आम आदमी पार्टी चुनावी आगाज कल शुरू होगा महासमुन्द विधानसभा मे बदलाव यात्रा
महासमुंद - आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चन्द्राकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा का विकल्प देने के दावे के साथ अब आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में है। विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने अभी से ही एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है जिसके तहत छत्तीसगढ़ में बदलाव लाने के वादे के साथ आम आदमी पार्टी ने बदलाव पदयात्रा की शुरुआत की है।आम आदमी पार्टी ने अभी से अपनी चुनावी गतिविधियों को तेज कर दिया है।छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी "आप" सभा और रैलियां करने की तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में शनिवार 12 अगस्त को महासमुंद में आम आदमी पार्टी ने विशाल बदलाव पदयात्रा रैली निकाल रही है । इस बदलाव पद यात्रा का नेतृत्व प्रदेश सह सचिव अभिषेक जैन,यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर, लोक सभा प्रभारी अध्यक्ष संतोष चन्द्राकर एवं सचिव संजय यादव के नेतृत्व मे महासमुंद विधानसभा में भ्रमण करेगी जो कि कल दिनाक12/08/2023 को
महासमुन्द मे - सुबह 10 बजे लोहिया चौक से प्रारंभ होगी
तुमगाव में- दोपहर 12 बजे हाई स्कूल के पास से
पटेवा में -दोपहर 2 बजे पटेवा चौक से
झलप में - 3 बजे छिलपावन चौक से प्रारंभ होगी।
आम आदमी पार्टी ने महासमुन्द विधानसभा के समस्त कार्यकर्ताओ और आम नागरिकों को इस बदलाव यात्रा मे बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील करती है।