थाना प्रभारी टाटीबंध को आवेदिका की सुरक्षा के लिए जिम्मेदारी सौंपी
रायपुर/12 जुलाई 2023/ एक प्रकरण में अनावेदक ने पहली पत्नी के रहते हुए आवेदिका को धोखा में रखकर खुद को अविवाहित बताकर विवाह किये जाकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किये जाने की शिकायत थाना टाटीबंध में किया था। जहां प्रकरण पर तत्काल कार्यवाही नहीं करते हुये उल्टा आवेदिका को ही झूठे मामले में फंसाकर जेल भेज दिया गया था। आवेदिका ने आयोग में थाना प्रभारी टाटीबंध ए.एस.आई. व अनावेदकगणों के विरुद्ध आयोग में शिकायत दर्ज कराया। जिस पर आयोग ने तत्काल संज्ञान में लेकर सुनवाई किया। मुख्य अनावेदक व थाना प्रभारी जान बूझकर अनुपस्थित रहे। विस्तृत सुनवाई में आवेदिका ने बताया कि उसके रहने व आने-जाने के दौरान अनावेदकगणों के द्वारा उसका पीछा किए जाने, छेड़छाड़ जैसी घटना कारित होती है, जिस पर थाना प्रभारी कोई कार्यवाही नहीं करते, जिसे आयोग ने गंभीरता से लिया। आयोग की अध्यक्ष ने प्रकरण की संपूर्ण सुनवाई होने तक आवेदिका की सुरक्षा की जिम्मेदारी थाना प्रभारी टाटीबंध को सुनिश्चित कराये जाने हेतु पत्र प्रेषित किया है। आवेदिका के साथ कोई भी घटना कारित होने पर तत्काल कार्यवाही करें व उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सौपी।