स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बोरी ने प्रस्तुत की मानवता की मिसाल
स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत जिला ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश में मात्र स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बोरी ही प्रथम संस्था है जहां के शिक्षक शिक्षिकाएं के साथ-साथ वहां के चपरासी चौकीदार ने भी सहयोग की भावना रखते हुए दुर्ग जिला अंतर्गत भिलाई पावर हाउस के सूर्या नगर मे जो अग्निकांड हुआ था वहां के पीड़ितों के लिए सहयोग समग्री नगर निगम भिलाई के प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों के माध्यम से भेंट किया है हमेशा से ही स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बोरी शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी प्रमुख स्थान रखता है आज इस संकट की घड़ी में जिस प्रकार से संस्था के शिक्षक शिक्षिकाएं व चपरासी चौकीदार लोगों ने सहायता की है उनकी आसपास के साथ-साथ सभी जगह प्रशंसा की जा रही है एक और जहां व्यक्ति अपने तक ही सीमित है वहीं दूसरी ओर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बोरी के कर्मचारियों ने अग्निकांड पीड़ितों के सहायतार्थ 100 किलो चावल ,एक बोरी दाल, 40 किलो आलू, सब्जी मसाला ,कपड़ा वा अन्य राशन सामग्री का मदद कर मानवता का परिचय दिया है इस कार्य के लिए प्रेरक के रूप में संस्था के व्याख्याता श्री राजेश शुक्ला व लिखन लाल भूआर्य की भूमिका रही वही हेमराय पटेल , बलदाऊ राम पटेल, बी डी देशलहरा , कौशल कुमार साहू सहायक शिक्षक दनिया , का भी इस कार्य के लिए सहयोग रहा व संस्था के अन्य कर्मचारी अनुराधा अलवणी, भारती गुप्ता, हेमलता गजभिए, धिरजा चौधरी, दीपिका पाल, छाया सिंह, चित्रलेखा देशमुख,पल्लवी पवार ,वीणा कोसरे, भावेश बंजारे ,हिमांशु स्वर्णकारवहीं संस्था के कर्मचारी जिन की विशेष भूमिका रही, हेमंत वर्मा, मोरध्वज देशमुख खिलेश्वर चंदेल ,महेश बंजारे इन सभी कर्मचारियों की विशेष योगदान करते हुए मानवता का परिचय दिया।।