जांजगीर चांपा में ऑपरेशन राहुल पूरा , राहुल को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर अस्पताल ले जाया गया.
राहुल को निकाला बाहर, अलर्ट पर पुलिस और प्रशासन की टीम, रेस्क्यू स्थल पर भारी संख्या में लोग मौजूद
लगभग 100 घंटों तक का अथक प्रयास रंग लाया है। जांजगीर जिले के पिहरीद गांव में बोर में फंसे राहुल को एनडीआरएफ की टीम ने बहार निकाल लिया है। राहुल के माता-पिता को टनल के पास आ गए है। इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि राहुल को बाहर निकालने लगभग मिशन सक्सेसफुल हो गया है। मौके पर इंडियन आर्मी और रेस्क्यू की टीम भी मौजूद है।
राहुल को निकालकर अस्पताल तक ले जाया गया है। राहुल को बाहर लाते ही एंबुलेंस से बिलासपुर लेकर जाएंगे। जहां अपोलो अस्पताल में उसे भर्ती किया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर राहुल को रेस्क्यू के बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर ले जाने का काम पूरा हो गया है। अब बस उसके बाहर आने का इंतजार है। इसे लेकर मेडिकल टीम को अलर्ट कर दिया गया है।
सीएम बघेल इस बीच सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि मामला संवेदनशील था, इसलिए रेस्क्यू टीम सावधानी से आगे बढ़ रही थी। चट्टानों का मुकाबला हमने अपने फौलादी इरादों से किया और राहुल साहू के सुरक्षित बहार निकलने के लिए सभी को बहुत-बहुत बधाई।
दूसरी ओर राहुल की सलामती को लेकर पूरा प्रदेश प्रार्थना और दुआएं कर रहा है। प्रदेश में जगह-जगह राहुल के लिए पूजा और हवन किए जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन जहां एक ओर बच्चे को रेस्क्यू करने के प्रयास में चार दिन से जुटे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर कोरबा पुलिस की ओर से सर्वमंगला मंदिर में राहुल की सकुशल वापसी के लिए अखंड महामृत्युंजय पाठ का आयोजन किया गया है।