पीपीटी प्रेजेंटेशन के लिए शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन

पीपीटी प्रेजेंटेशन के लिए शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन

ICT बेस्ड शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं छात्र - छात्राओं के तकनीकी ज्ञान खासकर मोबाइल से पीपीटी तैयार करने एवम प्रस्तुत करने में आने वाली समस्या को ध्यान में रखते हुए आज दिनांक 17/ 9/ 2022 को शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर जे.पी. सूर्यवंशी के द्वारा "मोबाइल एवं कंप्यूटर से कैसे PPT presentation की तैयारी करें" विषय पर विशेष कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के सभाकक्ष में किया गया जिसमें महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर एन के लहरें, श्री जे आर परतेती सहायक प्राध्यापक श्री ओ पी राणा, श्री के आर रावटे, श्री एम साहू सहित विभिन्न संकाय के छात्र - छात्रा उपस्थित रहे।

सहायक प्राध्यापक डॉ जे पी सूर्यवंशी ने बहुत ही सरल एवं रोचक तरीके से PPT बनाने एवम प्रस्तुत करने के विधियों के ऊपर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया महाविद्यालय के छात्र - छात्राओं में ICT बेस्ड तकनीकी शिक्षा के विकास हेतु निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार PPT प्रेजेंटेशन तैयार करना होता है, इस कार्यशाला की मदद से भविष्य में छात्रों को PPT प्रेजेंटेशन तैयार करने में तकनीकी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा और छात्र - छात्राएं तकनीकी शिक्षा के लिए प्रोत्साहित होंगे।

श्री ओम प्रकाश राणा सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी