IND vs South Africa: भारत ने अफ्रीका को दिया 238 रनों का विराट लक्ष्य

IND vs South Africa: भारत ने अफ्रीका को दिया 238 रनों का विराट लक्ष्य

IND vs South Africa की द्विपक्षीय T20 सीरीज चल रही है इस सीरीज के पहले मैच को भारत ने ही जीता था जिसमे अर्शदिप सिंह मैन ऑफ द मैच चुने गए थे अपनी बेहतरीन बॉलिंग से तीन विकेट लेने के चलते। आज गांधी जयंती और भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के दिन गुरुग्राम में सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। यह मैच सात बजे ही शुरू हुई वैसे अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग का फैसला लिया और भारत को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया ।

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और के एल राहुल ने ओपनिंग साझेदारी 50 रनो से ज्यादा की करी रोहित शर्मा 45 रन से ज्यादा रन बनाकर आउट हुए और राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया उनका साथ देने आए विराट कोहली रक्षात्मक शैली से खेल को आगे बढ़ा रहे थे की तभी राहुल ने भी अपना विकेट खो दिया केशव महाराज के हाथों फिर सूर्य कुमार यादव मैदान पर आए फिर रनों की बरीशे होने लगी ।

सूर्य ने 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। कोहली और सूर्य ने शतकीय साझेदारी की। पहली पारी के दूसरी अंतिम ओवर में सूर्य भी रन आउट हो गए सूर्य ने 60रन से ज्यादा का योगदान भारत के लिए दिया साथ अपना T20 करियर का 1000 रन पूरा भी किया। इधर विराट भी अपना हाथ खोल चुके थे ।फिर दिनेश कार्तिक मैदान पर आए दिनेश कार्तिक ने भी महज 5-6 गेंदों में ही 19 रन बना डाले ।

विराट का अर्धशतक ही नही हो पाया विराट 49 रन बनाकर नाबाद रहे ।अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज ने रोहित और राहुल का विकेट झटके और इस पारी में  विकेट लेने वाले अकेले बॉलर बने। अंत में भारत ने अफ्रीका को 238 रन का बहुत ही बड़ा लक्ष्य दिया शायद यह अंतर्राष्ट्रीय T20 में यह सबसे बड़ा स्कोर है।