हनीट्रैप के जाल में फंसा छत्तीसगढ़ का युवा IAS अफसर, तलाकशुदा महिला के खिलाफ थाने में शिकायत
रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के युवा आईएएस युवराज मरमट को हनी ट्रेप में फंसाने का मामला सामने आ रहा है। बताते हैं, दिल्ली की एक युवती ने वहां के थाने में शोषण की शिकायत की है। वहीं, युवराज ने जयपुर में युवती के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की शिकायत की है। युवराज 2022 बैच के ट्रेनी आईएएस हैं। इस समय वे रायगढ़ में असिस्टेंट कलेक्टर हैं। पता चला है, रायगढ़ में उन्होंने काउंटर रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया मगर यहां का मामला नहीं होने की वजह से ऐसा हो नहीं पाया। आईएएस युवराज राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं। पिछले महीने रायगढ़ कोर्ट में उन्होंने तेलांगना कैडर की आईपीएस अधिकारी मोनिका से शादी की थी। सूत्रों के अनुसार युवराज ने जयपुर के मुहाना थाना में शिकायत की है कि दिल्ली की तलाकशुदा युवती उन्हें ब्लैकमेलिंग कर रही है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी के दौरान युवती से उनकी जान पहचान हुई थी। इस दरम्यान युवती से उनकी बातचीत होती रही। बाद में वो शादी के लिए प्रेशर बनाने लगी। शादी करने से इंकार करने पर वो झूठे केस में फंसाने की धमकी के साथ ही आत्महत्या करने की धमकी दे रही है। इसके अलावा युवती डेढ़ करोड़ रुपए मांग रही है। आईएएस का आरोप है कि युवती उन्हें फोन कर धमकाती रहती है। पुलिस से की गई शिकायत में आईएएस ने बताया है कि आरोपी महिला सोची समझी साजिश के तहत यह सब कर रही है। वह किसी वकील के माध्यम से झूठा केस करना चाहती है। महिला पहले से शादीशुदा थी, लेकिन उसने अपने पति से तलाक ले लिया। तलाक होने के बाद से उसे लगातार टॉर्चर कर रही है। महिला आईएएस को बात न करने पर सुसाइड करने की धमकी देती है। उसके बाद मिलने आने के लिए डराती है। रेप और अन्य के तहत मुकदमा दर्ज कराने धमती देती है।