पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, 23 लोगों की मौत

पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, 23 लोगों की मौत

बैंकॉक. मध्य थाईलैंड में एक पटाखा फैक्ट्री में बुधवार को हुए विस्फोट में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई.न्‍यूज के हवाले से कहा गया है कि धमाके में लगभग 23 लोगों की मौत हो गई है. जबकि स्थानीय मीडिया ने मरने वालों की अलग-अलग संख्या बताई है, जो लगभग 23 के करीब है.

थाईलैंड के सुफान बुरी प्रांत में बुधवार को पटाखे बनाने वाली एक फैक्ट्री में विस्फोट होने से 23 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि राजधानी बैंकॉक से लगभग 60 मील उत्तर-पश्चिम में स्थित फैक्ट्री में यह घटना हुई। घटनास्थल पर मौजूद बचावकर्मियों ने कहा कि दुर्घटना के समय फैक्ट्री में मौजूद सभी लोगों की मौत हो गई। हमें कोई भी व्यक्ति जिंदा नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि नवंबर 2022 में भी इसी फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था, जिसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई थी।