रायपुर में पकड़ाया लाखों का गांजा, 5 गिरफ्तार
रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम के नेतृत्व में नारकोटिक्स सेल का गठन भी किया गया है.
इसी तारतम्य में प्राप्त आसूचना के आधार पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना मुजगहन की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 02 चारपहिया वाहन में गंाजा तस्करी करते 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से लगभग 45.500 किलोग्राम गांजा एवं गांजा तस्करी में प्रयुक्त 02 कार अल्ट्रोज क्रमांक सी जी/27/एम/4986 एवं वेन्यू क्रमांक सी जी/17/के यू/8864 जप्त किया गया है। आरोपियों द्वारा उडीसा से गांजा परिवहन करके रायपुर में बिक्री करने के उद्देश्य से लाया गया था। गिरफ्तार आरोपियों में 01 आरोपी उडीसा, 01 आरोपी रींवा (म.प्र.) तथा 01 आरोपी कोण्डागांव का निवासी है। आरोपियों सेे अग्रिम पूछताछ की जा रहीं है एवं इनके विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत थाना मुजगहन में कार्यवाही की जा रहीं है।