क्षेत्रीय इतिहास विशेषज्ञ प्रो पटेल का दंतेश्वरी महाविद्यालय में व्याख्यान संपन्न

क्षेत्रीय इतिहास विशेषज्ञ प्रो पटेल का दंतेश्वरी महाविद्यालय में व्याख्यान संपन्न

कोंडागांव शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर के IQAC सेल तथा इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विशेष व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनामिका झा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि वक्ता प्रोफेसर डॉ चेतन राम पटेल प्राचार्य शा. गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव एवं शोध निर्देशक इतिहास थे जिन्होंने बस्तर के इतिहास में नाग वंश का ऐतिहासिक महत्त्व विषय पर प्रकाश डाला तथा बस्तर के सांस्कृतिक इतिहास किया अन्य वक्ता में प्राचार्य डॉ अनामिका झा, डॉ योगेंद्र मोतीवाला इतिहास पुरातत्व विभाग अध्यक्ष डॉ आशीषधर दीवान डॉ प्रियंका शुक्ला समाजशास्त्र प्रोफ़ेसर पाटनी इत्यादि सभी ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए तथा बस्तर क्षेत्र के पुरातत्व संस्कृति तथा लोकचेतना के क्षेत्र में अपनी क्षेत्रीय अस्मिता के साथ साथ राष्ट्रीय सास्कृतिक अखंडता में योगदान को रेखांकित किया था इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ बबीता दीवान क्रीड़ा अधिकारी समरथ तथा अन्य सभी प्राध्यापक एवं छात्र छात्राओं उपस्थिति रहे इस अवसर पर बस्तर इतिहास से संबंधित प्रदर्शनी का भी चित्रण किया गया।