चुनाव बहिष्कार का फेंका पर्चा, चार नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर। चुनाव बहिष्कार के पाम्पलेट व पर्चा के साथ सुरक्षाबल के जवानों ने चार मिलिशिया सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये मिलिशिया सदस्यों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि कुटरू थाना व डीआरजी के जवान संयुक्त रूप से नक्सल विरोधी अभियान पर पोनडवाया व केतुलनार की तरफ निकली हुई थी। इसी बीच पोनडवाया पहाड़ी वाटर पाइंट के पास जमावड़े की सूचना पर जवानों द्वारा दबिश दी गई। मौके पर घेराबंदी कर 4 संदिग्ध को पकड़ा गया। जिसमें मिलिशिया सदस्य जयसिंग मुड़ामी, मिलिशिया सदस्य फागुराम पोयाम, मिलिशिया सदस्य गोविंद वट्टी व मिलिशिया सदस्य गुट्टा उद्दे सभी निवासी पोनडवाया थाना कुटरू शामिल हैं। पकड़े गये मिलिशिया सदस्यों के कब्जे से चुनाव बहिष्कार के पर्चे, पाम्पलेट, पटाखे, बैटरी आदि बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक पकड़े मिलिशिया सदस्य नक्सलियों के लिए लेवी वसूली मीटिंग के लिए ग्रामीणों को एकत्रित करना तथा नक्सलियों के लिए राशन इक्क्ठा करने जैसे कामों में सक्रिय थे।