आरा महाविद्यालय में दीक्षारंभ समारोह में नव प्रवेशित छात्र राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से हुए अवगत ।

आरा महाविद्यालय में दीक्षारंभ समारोह में नव प्रवेशित छात्र राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से हुए अवगत ।

आरा/जशपुर-सोमवार दिनांक 05/08/2024 को नायक नित्यानंद साय शासकीय महाविद्यालय आरा में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि  मंगलनाथ सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम आरा की सरपंच महोदया श्रीमती बुधनी बाई एवं एनईएस महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. विजय 
 रक्षित उपस्थित रहे । प्राचार्य श्रीमती वंदना पाठक की अध्यक्षता में कार्यक्रम का संचालन किया गया । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नव-प्रवेशित स्नातक स्तर के छात्र - छात्राओं को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न पहलुओं जैसे विषयों का चयन, परीक्षा का पैटर्न, क्रेडिट मार्क की उपयोगिता आदि से अवगत कराना था । दीक्षारंभ कार्यक्रम की शुरुवात सरस्वती वंदना एवं राजकीय गीत के साथ हुआ, जिसमे महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमति वंदना पाठक द्वारा कार्यक्रम के प्रथम सेशन में स्वागत भाषण के साथ हुआ जिसमे उन्होंने महाविद्यालय की शुरुवात से लेकर अभी तक हुए परिवर्तन एवं सीमित संसाधनों रहते हुए भी छात्रों के विकास और संस्था में पीजी कक्षाओं के संचालन के बारे में अतिथियों और ग्रामीण जनों को अवगत कराया। इसके पश्चात विशिष्ट अतिथि डॉ विजय रक्षित का उद्बोधन हुआ जिसमे उन्होंने अपने 42 साल की महाविद्यालयीन शासकीय सेवा का अनुभव छात्रों को बांटा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर प्रकाश डाला । उन्होंने छात्र छात्रों एवं पालकों को विशेष रूप से ध्यान देने कहा कि छात्र छात्राओं को प्रति दिवस महाविद्यालय आना है जिससे उनका मूल्यांकन और क्रेडिट मार्क दिए जा सके, साथ ही डॉ रक्षित  ने महाविद्यालय की प्राचार्य को अपने शोध से संबंधित जशपुर का इतिहास की दो पुस्तके भेंट की और महाविद्यालय के छात्रों को अध्ययन करने को कहा । उसके पश्चात ग्राम आरा की सरपंच श्रीमती बुदनी बाई ने सभी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मंगल नाथ सिंह जी ने महाविद्यालय परिसर की अधोसंरचना, महाविद्यालय के इतिहास और आरा वासियों के लिए महाविद्यालय आवश्यकता पर जोर दिया और  कहा की वर्तमान में आरा के बच्चे अब उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर हो रहे है। इसी बीच कार्यक्रम में उपस्थित पालकगण श्री वेद कुमार साय, बसंत राम, रामप्रसाद ने भी सभी छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति हमारे बच्चों का सर्वांगीण विकास करेगा। कार्यक्रम के दूसरे तकनीकी सेशन में महविद्यालय के समस्त छात्र - छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के समस्त पहलुओं जैसे जेनेरिक इलेक्टिव विषय का चयन कैसे करना है, परीक्षा की पद्धति कैसा होगा, कितने मार्क्स का पेपर होगा, पासिंग मार्क्स क्या होगा, क्रेडिट अंक कैसे दिए जायेंगे, इंटरनल परीक्षा और एक्सटर्नल परीक्षा कितने  मार्क्स का होगा, मल्टीपल एंट्री और एक्जिट, सीबीसीएस आदि से अवगत कराया गया । इस तकनीकी सेशन को महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री आशीष कुमार राजपाल मास्टर ट्रेनर, सुश्री दुर्गावती पैकरा, सुश्री निकिता मिंज, सुश्री खुशबू खलखो, श्री रविकांत भगत, डॉ. भूपेन्द्र सिंह बंजारे द्वारा संपन्न कराया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अनूप निरंजन कुजूर, श्रीमती सोनाली सतपथी, सुश्री पिंकी भगत, श्री गोपाल मैत्री और श्री विनोद प्रजापति का सहयोग रहा।