छत्तीसगढ़ राज्य तलवार से वार कर प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या

छत्तीसगढ़ राज्य  तलवार से वार कर प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या

सरगुजा। सोमवार की सुबह प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की लाश सरगुजा जिला मुख्यालय से 5 किमी दूर ग्राम पीढ़ा में नग्न अवस्था में मिली है। बताया जाता है कि धारदार हथियार से वार कर दोनों की हत्या कर दी गई है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आक्रोशित भीड़ ने आरोपी के घर में आग लगाई और बीच-बचाव करने गए एसडीएम को पीटा। इस हत्याकांड के बारे में तब पता चला जब प्रधान आरक्षक ड्यूटी से वापस घर लौटे। घर में उनकी पत्नी और बेटी के नहीं मिलने और जगह जगह खून की छीटें देख इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। आरोपी कुलदीप साहू के घर और गोदाम के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी आग के हवाले किया गया।जानकारी के अनुसार प्रधान आरक्षक तालिब शेख की लापता पत्नी मेहनाज और बेटी आलिया का शव घर से करीब सात किलोमीटर दूर पीढ़ा और जूर मार्ग में मिला है। देर रात दोनों के लापता होने और गंभीर अनहोनी की आशंका जताए जाने के बाद पुलिस की कई टीम दोनों की खोजबीन में जुटी हुई थी। सुबह 9 बजे पुलिस टीम ने पीढ़ा और जूर मार्ग के दोनों किनारे में पत्नी और बेटी की लाश को बरामद कर लिया है। सड़क के एक और सीपीटी गड्ढे में पत्नी की और दूसरी और एक गड्ढे में बेटी की लाश पड़ी थी। जानकारी के अनुसार सूरजपुर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख सूरजपुर रिंग रोड में किराये के मकान में पत्नी मेहू फैज (40 वर्ष) व बेटी आलिया शेख (12 वर्ष) के साथ रहते हैं। रविवार रात को पेट्रोलिंग के लिए निकले हुए थे, उनके घर में उनकी पत्नी व बेटी थी। रात में हमलावरों ने घर में घुसकर उनकी पत्नी व बेटी की हत्या कर दी। पुलिस ने रात में ही कई स्थानों की घेराबंदी की थी और कई वाहनों की जांच की, जिसमें एक संदिग्ध वाहन जो पुलिस को देख भाग रहा था। पुलिस ने उसके टायर पर फायरिंग की जिसके बाद वह कार को छोड़कर वहां से भाग गया।यह कार सूरजपुर के आदतन अपराधी कुलदीप साहू की है, जो इस घटना को अंजाम देने से कुछ दिन पूर्व पहले सूरजपुर चौपाटी में एक आरक्षक घनश्याम सोनवानी पर खौलता तेल डाल दिया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका उपचार अंबिकापुर मिशन अस्पताल में चल रहा है। उसके बाद उसने सूरजपुर थाने के पास खड़े प्रधान आरक्षक तालिब शेख को अपनी कार से कुचलने का असफल प्रयास किया था। पुलिस कुलदीप साहू की तलाश कर ही रही थी कि रविवार की रात जब प्रधान आरक्षक तालिब शेख ड्यूटी पर गया हुआ था, तब उसने उसके घर में घुसकर पत्नी और बेटी की तलवार से गला रेत हत्या कर दी और दोनों की लाश को ग्राम पीढ़ा में खेत में फेंक दिया था। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। एसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे हुए थे। घटना कोतवाली थाना इलाके के महगांवा क्षेत्र की है।बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी कुलदीप साहू जिसका बड़ा भाई संदीप साहू कबाड़ी का काम करता है, कुछ दिन पहले संदीप साहू ने एक बच्चे को छत पर से फेंक दिया था जिसके बाद पुलिस ने उस पर कार्रवाई करते हुए संदीप साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसी बात से कुलदीप साहू अपने भाई का बदला लेने की नीयत से पुलिस वालों से खुन्नस रखा था, इसलिए उसने पहले एक आरक्षक के ऊपर गरम तेल फेंक दिया, उसके बाद प्रधान आरक्षक को गाड़ी से कुचलने का असफल प्रयास किया और फिर मौका देख प्रधान आरक्षक तालिब की पत्नी व बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी।