डॉ योगेंद्र मोतीवाला ने शासकीय दंतेश्वरी पी जी गर्ल्स कॉलेज, जगदलपुर में प्रभारी प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया
डॉ योगेंद्र मोतीवाला ने शासकीय दंतेश्वरी पी जी गर्ल्स कॉलेज, जगदलपुर में प्रभारी प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया है। पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ अनामिका झा के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद, महाविद्यालय के प्राचार्य का पद उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ योगेंद्र मोतीवाला ने संभाला है।
महाविद्यालय में खुशी का माहौल है, और पूरे महाविद्यालय परिवार ने डॉ योगेंद्र मोतीवाला को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
डॉ मोतीवाला की नियुक्ति से महाविद्यालय के विकास में नए युग की शुरुआत होने की उम्मीद है। उनकी अनुभव और योग्यता से महाविद्यालय को लाभ होगा।