गांव की खुशबू , हल्की फुल्की मस्ती, गंभीर मुद्दों से भरी है पंचायत सीज़न 2

गांव की खुशबू , हल्की फुल्की मस्ती, गंभीर मुद्दों से भरी है पंचायत सीज़न 2

दोस्तो नमस्कार मैं हरीश रावटे एक बार फिर से लेकर आया हूं एक नए वेब सीरीज पंचायत 2 के समीक्षा के साथ। इससे पहले हमने सीजन पहला में देखा अभिषेक त्रिपाठी जो एक शहर के पले बढ़े हैं वो कैसे सचिव के रूप में ग्राम पंचायत फुलेरा में आते है। गांव के नए अतरंगी लोगो से मिलते हैं एक से एक चुनौतियां आती है। इस सीरीज की खास बात यह है की गांव के गंभीर मुद्दों को भी बहुत सहज सरल रूप से पेश करते हैं। ये यह दर्शाती है की इस सीरीज के निर्माता कितना गांव से जुड़े व्यक्ति होंगे जो गांव को इतनी सच्चाई से पेश किया है यही वजह है की अमेजन प्राइम में यह सीरीज लोगो के बीच बहुत ही ज्यादा चर्चित और लोक प्रिय रही । अब इस सीरीज का दूसरा भाग आया है। जिसे TVF की टीम ने बहुत है सहरानिया काम किया है। यह सीरीज पहले सीजन में खत्म हुई कहानी को आगे बढ़ाता है और यहां भी पहले सीजन की भांति नए अतरंगी लोगो से दर्शकों को परिचय होता है।पंचायत के दूसरे सीरीज में कुल आठ एपिसोड हैं हर एक एपिसोड में गांव के चीर परिचित मुद्दे दिखाए गए हैं । कुल मिलाकर यह सीरीज बहुत ही शानदार और अंत थोड़ा सा दुख से भरा हुआ होता है इसमें कलाकार लगभग वहीं है जो पहले सीजन में थे कुछ नए कलाकारों का भी परिचय हुआ है।

क्या आपने देखी पंचायत सीजन दूसरा आपका क्या अनुभव है हमर आवाज के साथ साझा कीजिए कॉम्नेट बॉक्स में