बघेल कैबिनेट की अहम बैठक, पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने पर हो सकता है फैसला

22 नवंबर को रायपुर में भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक है. इस मीटिंग में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम करने, धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा समेत कई अहम मसलों पर चर्चा होगी.

बघेल कैबिनेट की अहम बैठक, पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने पर हो सकता है फैसला

भूपेश कैबिनेट की 22 नवंबर को अहम बैठक है. इस मीटिंग में धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा समेत कई मुद्दों पर मंथन हो सकता है. पेट्रोल-डीजल  के दाम कम करने को लेकर भी बघेल कैबिनेट में फैसला हो सकता है. छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी  की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी. उस संदर्भ में समीक्षा भी हो सकती है.

इसके साथ ही नए बारदाने को खरीदने  के प्रस्ताव को भी कैबिनेट में मंजूरी दी जा सकती है, ताकि किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो. कुल मिलाकर धान बेचने में प्रदेश के किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या न आए. इस विषय पर बघेल कैबिनेट में विस्तार से मंथन हो सकता है.

साथ ही बैठक में विवेकानंद जयंती के मौके पर दो दिन का युवा महोत्सव मनाने पर भी फैसला लिया जाएगा. पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने पर भी बघेल कैबिनेट में फैसला लिया जा सकता है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में शत-प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति में स्कूल खोले जाने को लेकर भी फैसला सरकार ले सकती है.

भूपेश सरकार ने इस साल करीब 105 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है. पिछले साल छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड खरीदी हुई थी. बघेल सरकार ने 92.81 लाख मीट्रिक धान खरीदी थी. जिसके चलते इस बार सरकार ने खरीदी का लक्ष्य बढ़ा दिया है. प्रदेश के किसानों से धान खरीदने में किसी प्रकार की समस्या न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. जिसके लिए सरकार ने सभी व्यवस्थाएं भी कर दी है. सीएम ने 27 अक्टूबर को यह ऐलान किया था कि राज्य में एक दिसंबर से धान खरीदी होगी.