शास. लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी में नैक मूल्यांकन
नगर के शासकीय लाल चक्रधर शाह कोलाज में 23 और 24 फरवरी 2 दिन "राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी, नैक) द्वारा कोलाज की गुणवत्ता एवं व्यवस्था का मूल्यांकन किया गया। नैक ऐसा संस्थान है जो भारत के उच्च शिक्षा, अन्य शिक्षा दृष्टिकोण जांच टीम के अध्यक्ष के रूप में नैक पीर मूल्यांकन और मान्यता का कार्य करती है। बापू सोनू जगदाले (प्रिंसिपल महात्मा गांधी कॉलेज पंचवटी नासिक महाराष्ट्र) उपस्थित थे।
नैक पीर अन्वीक्षण टीम का स्वागत पारंपरिक नृत्य एवं एनसीसी कैडेटों द्वारा किया गया। नैक पीर टीम मेंबर ने पूरे कोलाज के भ्रमण एवं अवलोकन कर छात्र-छात्राओं से मुलाकात की, तथा पालकों से, भूतपूर्व छात्रों से, जनभागीदारी समिति से, कोलाजीन कर्मचारी, अधिक प्रोफेसरों से मुलाकात एवं मुलाकात की।
साथ ही कोलाज के समस्त प्लैट प्रेजेंटेशन को गुप्त रूप से देखा, छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का जोरदार उत्साह टीम मेंबरों ने किया। इसके अलावा नैक पीर टीम मेंबरों ने कोलाज का क्लास रूम, खेल मैदान, जिम, कैंटीन, स्पष्टीकरण, एनएसएस, रेड क्रॉस, महिला सेल, एनसीसी, गार्डन, ग्रंथालय, हिंदी विभाग, इतिहास विभाग, भौतिकी विभाग, गणित विभाग, वाणिज्य विभाग, भूगोल विभाग, जीव विज्ञान विभाग, वनस्पति शास्त्र विज्ञान विभाग, अंग्रेजी विभाग, राजनीति विज्ञान विभाग, अर्थशास्त्र विभाग, समाजशास्त्र विभाग, रासायनिक विभाग आदि की राय है। कोलाज के आचार्य डॉ. के आर मंडावी और आइक्यूएसी प्रभार डॉ मोहम्मद शोएब का नैक मूल्यांकन कार्य में विशेष रुप से सहयोग रहा, इनके अलावा कोलाज के सभी कर्मचारी, अधिकारीगण, छात्रयों, जनभागीदारी समिति का विशेष योगदान रहा।