छेड़छाड़ करने वाले 7 आरोपी को अंजोरा पुलिस ने भेजा जेल

छेड़छाड़ करने वाले 7 आरोपी को अंजोरा पुलिस ने भेजा जेल

र्ग। छेड़छाड़ करने वाले 7 आरोपी को अंजोरा पुलिस ने जेल भेज दिया है। 

गिरफ्तार आरोपियों में मिथलेश साहू पिता खोरबाहरा राम साहू उम्र 22 साल, राकेश साहू पिता स्व० महावीर साहू उम्र 28 वर्ष, आशीष यादव पिता जागेश्वर यादव उम्र 22 वर्ष, मोमन कुमार साहू पिता गन्नू राम उम्र 24 वर्ष, हेमचंद यादव पिता चतुर राम यादव उम्र 19 वर्ष, मुकेश साहू पिता श्याम लाल उम्र 32 साल तथा कुभध्वज यादव पिता प्रहलाद यादव उम्र 24 वर्ष सभी साकिनान ग्राम खपरी चौकी अंजोरा थाना पुलगांव जिला दुर्ग शामिल है। आरोपी के खिलाफ धारा 395,354,341, 323, 294, 506,34 के तहत कार्रवाई की गई है।

जानकारी के अनुसार दिनांक 20.05.2023 को प्रकरण की पिडिता चौकी अंजोरा में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह अपने साथी के साथ दिनांक 19.05.2023 को रात्रि लगभग 8 बजे खाना खाने बाईपास रोड अंजोरा तरफ जा रहे थे। उसी दौरान ग्राम खपीर रसमड़ा के पास उपरोक्त आरोपी गण पिडिता एवं उसके साथी को रोककर उनके साथ छेड़छाड़ की और पिडिता के मोबाईल पर्स और पर्स में रखे रुपये को लूट लिये। बीच बचाव करने पर पिडिता के साथी को गाली गुप्तार कर मारपीट किये है। मामला महिला संबंधी एवं लूट के अति गंभीर प्रकृति का होने से सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को देकर अपराध पंजीबद्ध किया गया।

नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव बैंकर के मार्ग दर्शन पर थाना प्रभारी पुलगांव प्रदीप सोरी के दिशा-निर्देश पर चौकी प्रभारी अजोरा के नेतृत्व में थाना स्टाप एवं जिला काईम ब्रांच से एक विशेष टीम बनाकर आरेपीगणों की पतासाजी हेतु लगाया गया। टीम द्वारा चंद घंटे में ही प्रकरण के 07 आरोपीगणों को पकड़ा गया। पुछताछ करने पर सभी आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपीगणों के कब्जो से लूटे गये लेडिस पर्स और नगदी रकम तथा अन्य सबूतों को बरामद कर विधिक कार्यवाही कर उपरोक्त 07 अरोपी की गिरफ्तारी कर न्यायलय के आदेश पर जेल भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी अंजोरा पवन देवांगन स्टाफ प्रआर0 583 कृष्ण कुमार सिंह प्रआर0 103 आशीष राजपुत म० प्रआर0 36 लता सुमन साहू आर0 515 टोमन देशमुख, आर0 181 बृजमोहन सिंह, आर0 806 सुरेश कुमार साहू एवं काईम ब्रांच टीम के सउनि० राजेश पाण्डेय आर० शोभित सिन्हा, प्रदीप सिंह, तिलेश्वर राठौर, चित्रसेन साहूनरेन्द्र सहारे महत्त्वपूर्ण यागदान रहा।