30 सदस्यीय छ ग थाई बॉक्सिंग दल भुनेश्वर रवाना। रवानगी के पूर्व सभी खिलाड़ियों / अधिकारियों को टी शर्ट का वितरण किया। 14वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप, 25-27 अगस्त 2023, भुनेश्वर (उड़ीसा) रायपुर के 16 सदस्यों में 13 सदस्य श्री गुजराती स्कूल से। अम्बिकापुर (सरगुजा) के 09 में से 06 सदस्य ओरिएण्टल पब्लिक स्कूल से। दुर्ग से 03 खिलाड़ी सहित 04 सदस्य भाग लेंगे।

30 सदस्यीय छ ग थाई बॉक्सिंग दल भुनेश्वर रवाना।  रवानगी के पूर्व सभी खिलाड़ियों / अधिकारियों को टी शर्ट का वितरण किया।  14वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप, 25-27 अगस्त 2023, भुनेश्वर (उड़ीसा)  रायपुर के 16 सदस्यों में 13 सदस्य श्री गुजराती स्कूल से।  अम्बिकापुर (सरगुजा) के 09 में से 06 सदस्य ओरिएण्टल पब्लिक स्कूल से।  दुर्ग से 03 खिलाड़ी सहित 04 सदस्य भाग लेंगे।

SGFI से मान्यता प्राप्त खेल रही थाई बॉक्सिंग की राष्ट्रीय संस्था थाई बॉक्सिंग इण्डियन फेडरेशन (TIF) के तत्वावधान में उड़ीसा थाई बॉक्सिंग संघ द्वारा सीनियर, जूनियर, सब जूनियर (बालक - बालिका) वर्ग की 14वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन 25 से 27 अगस्त 2023 तक स्टेट जवाहर बाल भवन पोखरिपुत, भुनेश्वर (उड़ीसा) में किया जा रहा है।

उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छ ग का 30 सदस्यों (14 female, 16 male) का थाई बॉक्सिंग दल घोषित किया गया है। जिसमें 12 बालक और 12 बालिका खिलाड़ी भी शामिल हैं।

अत्यंत ही गर्व का विषय है कि थाई बॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा 14वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप हेतू गठित टेक्निकल समिति में रायपुर के अनीस मेमन चीफ जज तथा कु टिकेश्वरी साहू रेफ़री एवं जूरी के रूप में चुनी गई है।

छ ग प्रदेश थाई बॉक्सिंग दल के कोच का दायित्व अम्बिकापुर (सरगुजा) के अनिल बर्नवाल तथा मैनेजर का दायित्व रायपुर के प्रदीप बारीक निर्वहन करेंगे।

वही रायपुर की झरना यादव और दुर्ग के लक्ष्मीनारायण साहू राष्ट्रीय निर्णायक दल में अपनी सेवाएं देंगे।

छ ग थाई बॉक्सिंग दल--

बालिका खिलाड़ी
●●●●●●●●●●●●
मंजू साहू, टीसा साहू, रागनी यादव, लीना यादव, मीनाक्षी साहू, मानसी तांडी, पिंकी गुप्ता, अंशु डहरिया (सभी रायपुर), कनिका चंद्राकर (दुर्ग), स्वास्तिका किस्पोट्टा, साक्षी साहू, सिमरन कुजूर (अम्बिकापुर, सरगुजा)

बालक खिलाड़ी
●●●●●●●●●●●
मयंक पाल, पुष्पेंद्र साहू, शुभम वर्मा, उदयप्रताप मिश्रा (सभी रायपुर), मो अरमान, ऋषि सिंह, गोपाल अग्रवाल, फरहान खान, साहिल रज़ा, मो कैफ आज़ाद (सभी अम्बिकापुर, सरगुजा),  करण चेलक, मनन लोनाकर (दोनों दुर्ग)

कोच एवं मैनेजर - अनिल बर्नवाल (अम्बिकापुर) एवँ प्रदीप बारीक (रायपुर)

महिला कोच मैनेजर का दायित्व कु. झरना यादव वहन करेंगी।

फेडरेशन से आमंत्रित निर्णायक - अनीस मेमन एवं कु टिकेश्वरी साहू (दोनो रायपुर)

प्रतियोगिता में रायपुर की कु झरना यादव और दुर्ग के श्री लक्ष्मी नारायण राष्ट्रीय निर्णायक दल के भी सदस्य रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि 30 सदस्यीय छ ग थाई बॉक्सिंग दल में रायपुर जिले से 16 खिलाड़ियों / अधिकारियों में श्री गुजराती स्कूल देवेन्द्र नगर, रायपुर के 13 सदस्य चयनित हुए हैं।

आज रायपुर जिले के थाई बॉक्सिंग खिलाड़ी, अधिकारी प्रबन्ध समिति श्री गुजराती शिक्षण संघ के  पदाधिकारी गण से सौजन्य भेँट कर छ ग थाई बॉक्सिंग दल में अपने चयन होने एवं आज रवाना होने की जानकारी दी।  संस्था के अध्यक्ष श्री नारायण भाई पटेल, सचिव द्वय श्री तुलसीदास पटेल, श्री अशोक भाई पटेल सहित समस्त पदाधिकारी गण की ओर से समस्त खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन हेतू शुभकामनाएं दी गई तथा सदैव की तरह श्री गुजराती स्कूल के चयनित विद्यार्थियों हेतू प्रोत्साहन राशि भी देने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर छ ग थाई बॉक्सिंग दल के सदस्यों को टी शर्ट का वितरण श्री गुजराती शिक्षण संघ के सचिव महोदय के निर्देश पर प्रशासक, रजिस्ट्रार, अंग्रेजी माध्यम शाला के प्राचार्य आदि द्वारा किया गया।

टी शर्ट वितरण के अवसर पर हिन्दी माध्यम शाला के प्राचार्य अनीस मेमन, उप प्राचार्य प्रवीण गनोदवाले, अंग्रेजी माध्यम शाला के प्राचार्य डॉ शैलेश शर्मा, प्राथमिक शाला के प्रभारी प्रधान पाठक श्रीमती योगिता टांक, संस्था के रजिस्ट्रार श्री अशोक जाचक, प्रशासक श्री वी के मिश्रा, कोच टिकेश्वरी साहू सहित शाला के वरिष्ठ शिक्षक गण उपस्थित थे।

24 अगस्त 2023 की शाम के 05.50 बजे छ ग थाई बॉक्सिंग दल दुर्ग पुरी एक्सप्रेस से भुनेश्वर के लिए रवाना हो गया।