छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच के युवा प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन...
बिलासपुर - छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच युवा प्रकोष्ठ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री सत्येंद्र कौशिक के नेतृत्व में बिलासपुर ,मुंगेली, जांजगीर, रायगढ़, सक्ति , बेमेतरा, बलौदा बाजार, रायपुर, बलरामपुर , गौरेला पेंड्रा मरवाही , कोरबा के नव नियुक्त जिलाध्यक्षों , सचिव व जिला संयोजकों के साथ सर्किट हाऊस, बिलासपुर में चिंतन बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय टीम से प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर लक्ष्मी कुमार गहवई ने की । इस बैठक में चेतना मंच के संस्थापक सदस्य पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सिद्धेश्वर पाटनवार, डॉ हेमंत कौशिक,बी आर कौशिक, प्रदेश सचिव दिलीप कौशिक, देवनारायण कश्यप, प्रदेश कोषाध्यक्ष देवीप्रसाद चंद्राकर ने आवश्यक मार्गदर्शन किया। यह तमाम जिलों से आये युवा प्रकोष्ठ कार्यकारिणी की पहली बैठक थी। छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम स्वप्न द्रष्टा, स्वतंत्रता सेनानी डॉ खूबचंद बघेल की जयंती 23 जुलाई को रायपुर में आयोजित करने एवं युवा नेतृत्व, महिला सशक्तिकरण, स्वरोजगार प्रशिक्षण, कैरियर गाइडेंस कार्यशाला आयोजन के संबंधी प्रस्ताव पारित कर आयोजन टीम बनाये जाने पर सहमति बनी । रायपुर कार्यशाला हेतु चेतना मंच के कार्य, उद्देश्य, व उपलब्धियों का संक्षिप्त ब्रोसर बनाने , कार्यशाला माड्यूल तैयार करने प्रदेश महासचिव डॉ विश्वनाथ कश्यप को जिम्मेदारी दे गईं। उपस्थित सदस्यों में कुछ ने समाज के अलग अलग 27 उपजातियों की सही जानकारी नहीं होने व संगठन के उपलब्धियों पर अनभिज्ञता जाहीर की इसे इंजी लक्ष्मी कुमार गहवई ने समाज द्वारा प्रकाशित कूर्मि क्षत्रिय चेतना पंचांग के तीन चार अंक को ठीक से पढने व सभी फिरका के संबंध में अच्छी जानकारी ग्रहण करने की नसीहत दी। उल्लेखनीय है कि कूर्मि चेतना पंचांग के मार्गदर्शक सिद्धेश्वर पाटनवार,पंचांग के राष्ट्रीय संयोजक डॉ जीतेंद्र सिंगरौल हैं व राष्ट्रीय मार्केटिंग प्रमुख पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्री बी आर कौशिक हैं । उन्होंने इस पर बहुमूल्य जानकारी दी।
इस बैठक में महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती भारतीय कश्यप ,राजेन्द्र वर्मा, सक्ति से प्रवीण चंद्रा, जांजगीर से शिखर कौशिक, बलरामपुर से राहुल पटेल, पेंड्रा मरवाही से प्रेमलाल पटेल, डॉ अमित चंद्रा जांजगीर, दीपक वर्मा कसडोल , अजय कश्यप, रविन्द्र पाटनवार, बिलासपुर, तामेश कश्यप, कोरबा से रवि कश्यप हरीश कश्यप प्रीति पाटन वार देवकुमार कश्यप विभूति कश्यप अनिल कश्यप रमाकांत कौशिक छवि राम कश्यप युवा सम्मेलन को सफल बनाने कुछ सुझाव दिए। धन्यवाद ज्ञापन युवा महासचिव रोहित कौशिक ने किया।