किसान से गुंडागर्दी करने वाले कांग्रेस नेता पर केस दर्ज

किसान से गुंडागर्दी करने वाले कांग्रेस नेता पर केस दर्ज

बिलासपुर। युवक कांग्रेस नेता शेरू असलम द्वारा किसान को धमकी देने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने दोनों को कार्यालय बुलाया है।  युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी पलक वर्मा ने शहर कांग्रेस के अध्यक्ष को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है।
कांग्रेस नेता के वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर सौरभ कुमार ने किसान की शिकायत पर एसडीएम को जांच के आदेश दिए हैं। जिसके बाद एसडीएम ने जमीन पर धारा 145 के तहत मौके पर यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश जारी किया है। साथ ही मामले की सुनवाई के लिए दोनों पक्षों को दस्तावेज सहित 28 जून को कार्यालय बुलाया है। रविवार दोपहर भी पुलिस अफसरों ने उन्हें बुलाया और समझाइश देने की कोशिश की। लेकिन, किसान अपने और अपने परिवार की सुरक्षा और एफआईआर की मांग पर अड़ा रहा, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी कांग्रेस नेता शेरू असलम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। युवक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष शेरू असलम को नोटिस जारी करके 24 घंटे के भीतर अपना पक्ष रखते हुए स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। बता दे कि, किसान की जमीन हड़पने के लिए शेरू असलम उसे अपने पद का धौंस दिखाकर धमकी दे रहा था। शेरू असलम के इस धमकी भरे वीडियो पर भाजपा को मौका मिल गया और यह वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पार्टी की किरकिरी होते देखकर युवा प्रदेश अध्यक्ष ने शेरू असलम पर कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है।
वहीं पीडि़त किसान उमेंद्र राम साहू ने एक वीडियो जारी करके पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, तीन दिन से उन्हें थाने बुलाया जा रहा है। दूसरी तरफ उसे और उसके परिवार के सदस्यों को लगातार धमकियां दी जा रही है और केस में समझौता करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। सरकंडा टीआई उन्हें एक समझौता पेपर में हस्ताक्षर करने के लिए दबाव डाल रहे हैं।


क्या है मामला
ज्ञात हो कि मोपका निवासी उमेंद्र राम साहू किसान है। उसने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी कृषि भूमि है। उस जमीन के मेड़ को काटकर शेरू असलम व उसके साथियों ने समतल करा दिया है और दो अलग-अलग खसरे की जमीन को अपना होने का दावा कर रहा है। उमेंद्र राम के विरोध करने पर शेरू असलम अपने आप को कांग्रेस का जिलाध्यक्ष बताकर धौंस दिखाते हुए धमकाना शुरू कर दिया। जब पीडि़त किसान ने उससे जमीन की रजिस्ट्री पेपर दिखाने के लिए कहा, तब शेरू असलम ने उससे जमीन के दस्तावेज मांगा और बोला कि मैं अपना पेपर नहीं दिखाऊंगा, तुम्हें जो करना है, जहां जाना है जाओ, आखिर में घूम फिर कर मेरे पास ही आओगे। मेरी ऊपर तक पहुंच है, अगर मेरे से पंगा लोगों तो तुम को जान से मरवा दूंगा।